State News
Lok Sabha Elections 2024 : तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थमा...भाजपा और कांग्रेस के बीच होगी कड़ी टक्कर 05-May-2024

रायपुर/बिलासपुर : देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को संपन्न होना है। इसके लिए रविवार शाम 5:00 से 12 राज्यों के 94 सीटों के लिए प्रचार थम गया। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के सात सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होना है इसके लिए रविवार को दिनभर यहां प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई।

भाजपा कांग्रेस बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के द्वारा लगातार जनता के बीच पहुंचकर अपने विजन से उनको रूबरू कराने की कोशिश हुई, भाजपा का रोड शो के साथ राष्ट्रीय नेताओं का दौरा दिन भर चलता रहा, तो वहीं कांग्रेस के द्वारा भी छत्तीसगढ़ के 7 सीटों के लिए जोर शोर से प्रचार किया। सभी पार्टियों के द्वारा अंतिम दिन पूरा दमखम दिखाया गया और जनता को अपने पक्ष में रिझाने की पूरी कोशिश की गई।

हालांकि छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है, ऐसे में जिला निर्वाचन आयोग के द्वारा भी चुनाव की तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है तो वहीं अब प्रत्याशी घर-घर जाकर जनता से अपना समर्थन मांग सकते हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.