Rajdhani
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ACB-EOW का छापा...दुर्ग में सराफा कारोबारियों के घर दबिश 09-May-2024

 रायपुर/दुर्ग। महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है. आज सुबह से ही ईओडब्ल्यू की टीम प्रदेश भर में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, राजनांदगांव, कांकेर सहित अन्य जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी कार्रवाई में शामिल हैं.

दुर्ग में सराफा व्यापारियों के निवास और दुकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने रेड मारी है. सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालक की दुकान और निवास पर सुबह-सुबह पहुंचकर दस्तावेजों की पड़ताल के साथ पूछताछ कर रही है. अलंकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला के निवास पर पहले भी आईडी और ईडी की टीम छानबीन कर चुकी है.

इसके साथ ही एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम भिलाई के सूर्या विहार स्थित महादेव सट्टा एप के मुख्य सरगना सौरभ चन्द्राकर के चाचा दिलीप चन्द्राकर के निवास पर भी पहुंची है. टीम बैंक एवं प्रापर्टी सबंधित दस्तावेज खंगाल रही है.

आरक्षक का घर किया सील

  • महादेव सट्टा एप मामले में ईओडब्ल्यू की टीम कांकेर-चारामा के वार्ड नंबर 13 स्थित हवलदार विजय पांडे के घर सुबह पांच बजे पहुंची. लेकिन घर पर ताला लगा होने के कारण बाहर ही टीम के सदस्य खड़े होकर परिवार के सदस्य के आने का इंतजार करते रहे. लंबे समय तक इंतजार के बाद भी किसी सदस्य के नहीं पहुंचने पर घर को सील करने की कार्रवाई की गई. महादेव सट्टा एप मामले में कांकेर में यह ईओडब्ल्यू की पहली बार कार्रवाई है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.