State News
बलरामपुर : मुखबीर की सूचना पर एक पिकअप साल का अवैध लकडी जप्त...2आरोपी गिरफ्तार 09-Dec-2019

रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट -- बलरामपुर:  जिले की रामानुजगंज वन विभाग की टीम ने आज मुखबीर की सूचना पर कन्हर बेरियर के पास एक पिकअप अवैध लकडी जप्त करने में सफलता हासिल किया है।वाहन में कीमती लकडी साल का चिरान भरा हुआ था और उसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है।वन विभाग की टीम ने दो आरोपियेां को भी गिरफ्तार  किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दिया है।वन विभाग के अधिकारी ने बताया की सुबह उन्हें सूचना मिली की अंर्तराज्ययी बेरियर पर एक वाहन में लकडी पार किया जा रहा हैे।सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल बेरियर में पहंुची और वाहनों की जांच शुरु कर दिया।जांच के दौरान वन विभाग की टीम ने पाया की एक पिकअप में भूषी लदा हुआ है टीम ने जब भूषी को हटाकर देखा तो उसमें चिरान दबाकर रखा हुआ था।वन विभाग ने तत्काल उस वाहन को जप्त कर लिया और उसकी जांच की तो पाया की उसमें 110 नग साल के चिरान भरे हुए थे और उसे आरोपी बिहार के डालटेनगंज लेकर जा रहे थे।टीम ने गाडी और चिरान दोनों को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दिया हैे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.