Rajdhani
मंत्री टीएस सिंह देव को ट्विटर पर मिली धमकी…कांग्रेस ने करवाई रिपोर्ट दर्ज 13-Dec-2019

अंबिकापुर |छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव के ट्विटर पर एक यूजर ने धमकी दी है. जिसके बाद अंबिकापुर जिला कांग्रेस कमेटी ने उस यूजर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.दरअसल छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर ट्विटर पर टिप्पणी की थी. सिंहदेव ने प्रधानमंत्री मोदी गृहमंत्री अमित शाह को आधुनिक युग का जिन्ना और सावरकर बताया था.टी एस सिंह देव ने ट्विटर पर लिखा था कि मोदी और अमित शाह आधुनिक समय के जिन्ना और सावरकर हैं जो एक बार फिर से हमारे सामाजिक ताने-बाने को धार्मिक तर्ज पर बांटना चाहते हैं. वे भारत के विचार के लिए खतरा हैं. हम उनके विभाजनकारी एजेंडे को कभी सफल नहीं होने देंगे. भारत उन्हें हरा देगा.”इस ट्विट के जवाब में ट्विटर पर रिषभ वर्मा नाम के यूज़र ने ऐसा रिप्लाई कमेंट किया कि ज़िला कांग्रेस कमेटी थाने पहुंच गई है. रिषभ ने ट्विटर पर लिखा कि “अपने आप को गांधी मत समझना, क्योंकि अभी गोडसे बहुत हैं इंडिया में, जो इंडिया के लिए आप जैसे कई गांधी को रास्ता दिखा सकते हैं.”रिषभ के ट्वीट करने के बाद हंगामा हो गया. इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने इसे धमकी बताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में रिषभ के खिलाफ अपराध दर्ज करने और उसे गिरफ्तार करने की बात लिखी गई है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.