State News
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से 2019 के प्लान के बारे में बताया 04-Jan-2019
जगदलपुर बस्तर रेंज अन्तर्गत वर्ष 17-18 में माओवादियों के विरूद्ध सुनियोजित ढंग से संचालित किए गए अभियानों में सुरक्षा बलों को अनेक महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त हुई है. विशेषकर माआवोदियों के गढ़ माने जाने वाले जिला सुकमा अन्तर्गत पीएलजीए बटालियन नम्बर-1 माड़ क्षेत्र में संचालित किए गए ऑपरेशन प्रहार से माओवादियों को काफी नुकसान पहुंचा है. उक्त बातें आईजी विवेकानंद सिन्हा ने शुक्रवार को होमगार्ड कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. श्री सिन्हा ने कहा कि 2018 में सुरक्षा बलों को माओवादियों के विरूद्ध निम्र सफलताएं प्राप्त हुई है, जिसमें पुलिस ने माआवोदियों के विरूद्ध 1168 विशेष अभियान संचालित किए. अभियान के दौरान 159 पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई, जिसमें 112 माओवादियों के शव बरामद किए गए. वहीं नक्सली विरूद्ध अभियानों में 212 हथियार बरामद किए गए, जिसमें 2 एके 47, एसएलआर 4, इंसास 10, 303 बोर रायफल 11, पिस्टल 4, रिवालवर 2 शामिल हैं. मारे गए माओवादियों में मुख्य रूप से डीव्हीसी सदस्य 3, सीआरसी मेम्बर 9, एरिया कमेटी कमांडर 2, एरिया कमेटी सदस्य 7, मिलेट्री बटालियन 4, के अलावा नक्सलियों के अन्य सेक्टर के बड़े नेता शामिल हैं. जबकि इसी तरह 1135 माआवोदियों को अलग-अलग सेक्टरों से गिरफ्तार किया गया. वहीं 461 नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण किया. उन्होंने बताया कि बस्तर रेंज में एलडब्ल्यूई योजना अन्तर्गत स्वीकृत आरआरपी सड़कों एवं प्रधान मंत्री सड़क योजना अन्तर्गत स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. क्षेत्र में माओवादियों द्वारा हमेशा विकास कार्यों का विरोध करते हुए बाधा पहुंचाई जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए अन्दरूनी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प खोले गए हैं,


RELATED NEWS
Leave a Comment.