State News
बालोद : शक्कर कारखाने की उद्घाटन के दिन ही मशीनें खराब नहीं हो पाई गन्ना पेराई 07-Jan-2019
बालोद जिले के एकमात्र दंतेश्वरी मैय्या शक्कर कारखाना में उद्घाटन के दिन ही मशीन ख़राब होने की वजह से अभी तक किसानों का गन्ना पेराई कार्य नही किया जा सका। जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चीफ इंजीनियर के एल दीवान से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शाम तक मशीन ठीक हो जाएगी जहां मेंटेनेंश के नाम पर 3 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च हुआ है उसके बाद भी कारखाना चालू नही हो पाया जो जाँच का विषय बनता है कारखाना के प्रबन्ध संचालक मुकेश कुमार ध्रुव ने अपना पलड़ा झाड़ते हुए इंजीनियरों को आने में देरी की वजह बताई। किसानों के साथ बातचीत के दौरान ग्राम मोखा एक किसान को 4 तारिक का टोकन दिया गया था। एवं अन्य किसानों को 5 तारिक को टोकन दिया गया था। लेकिन मशीन खराबी के नाम पर अभी तक कारखाना गन्ना पेराई का कार्य प्रारंभ नही हुआ है। जिससे किसानो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत साहू मेड़की के किसान तीन दिनों से गन्ना कटाई कर चुके है ग्राम घोटिया निवासी किसान टुमन लाल साहू ने बताया कि किसान काफी मात्रा में गन्ना की फसल उगाये है। लेकिन सरकार द्वारा उसको समय पर नही लिया जा रहा है। वही रबी फसल की वजह से अन्य खेतो में पानी पलाया जा रहा है। जिससे किसानो को गन्ना काटकर निकालने में परेशानी हो रही है आलम यह है कि किसानो की हो रही दिक्कतों से प्रशासन को कोई फर्क नही पड़ता दिख रहा है किसानों ने बताया कि यही हाल रहा तो बालोद जिले के किसान गन्ना बोने से तौबा कर लेंगे - सीजी 24 न्यूज़ के लिए लक्ष्मण देवांगन की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.