State News
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण का सघन निरिक्षण दौरा - सुदूर वनांचल क्षेत्रों के आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, धान खरीदी एवं सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछ-ताछ के साथ ही उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधान पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला कोटवार को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा प्रशस्ति पत्र निर्माणाधीन सड़कों को बरसात के पहले पूर्ण करें-कलेक्टर 18-Jan-2019

बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक शालाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों, धान संग्रहण केन्द्र एवं निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण कर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं-पेंशन, राशन, पेयजल, मजदूरी भुगतान आदि के बारे में पूछताछ की तथा उनकी मांगों एवं समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार एवं जिला अधिकारियों के साथ गुरूवार को बोड़ला विकासखंड के घानीखुंटा, कोयलारझोरी, खारा, उसरवाही, रेंगाखार, झलमला एवं धवईपानी गांवों का दौरा किया। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मीडिल स्कूल कोयलारझोरी के प्रधान पाठक श्री बंशीलाल वर्मा, आंगनबाड़ी केन्द्र घानीखुंटा के कार्यकर्ता श्रीमती सरला ठाकरे और धवईपानी की महिला कोटवार श्रीमती देवकली झारिया को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने को कहा। --  कोयलारझोरी में प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने तीसरी कक्षा के बच्चे से संदीप से ब्लेकबोर्ड पर गणित हल करवा कर बौद्धिक स्तर की जांच की, बच्चे द्वारा शीघ्रता से सही गुणा करने पर उसे शाबासी दी। उन्होंने स्मार्ट क्लास रूम का भी अवलोकर किया। कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने स्कूल में मध्यम भोजन कर भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की ---- ग्राम खारा में महिलाओं द्वार धार्मिक स्थल- शीतला चौक पर कब्जा करने की शिकायत पर तहसीलदार को एक सप्ताह के भीतर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कांतिबाई झारिया की मांग तथा  ग्रामीणों की अनुशंसा पर मीडिल स्कूल में उसे फिर से रसोईया के पद पर रखने के लिए प्रधान पाठक को निर्देश दिए। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र उसरवाही का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन सड़कों-घानीखुंटा से खारा, साल्हेवारा से चिल्फी और रेंगाखार से झलमला का जगह-जगह रूक कर कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का अवलोकन किया और लोक निर्माण विभाग, सड़क विकास निगम एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को बरसात के पहले निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। रेंगाखार में ग्रामीणों द्वारा राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणों के निराकरण लंबित होने की जानकारी पर कलेक्टर ने रेंगाखार तहसील के प्रभारी तहसीलदार श्री वर्मा को सप्ताह में सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि नियमित रूप से रेंगाखार में रहकर ग्रामीणों की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। ---- राज्य शासन द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2019 को आदेश जारी कर दोनों तहसील के 82 गांवों में निजी स्वामित्व की भूमि की खरीदी-बिक्री, पंजीयन पर लगी रोक को निरस्त कर दिया गया है। अब इन गांवों में अनुसूचित जनजाति संवर्ग के व्यक्ति यदि स्वामित्व की भूमि को गैर अनुसूचित जनजाति संवर्ग के व्यक्ति को खरीदी-बिक्री-पंजीयन कराना चाहते हैं, तो उन्हें छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165(6) में बने नियमों एवं प्रावधानों के तहत सक्षम अधिकारी (कलेक्टर) से विधिवत अनुज्ञा प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.