State News
बेटी शादी करके दूसरे घर जाने वाली हैं इसलिए नहीं पढ़ाते हैं 23-Jan-2019
बीजापुर जिले के गंगालूर गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया - मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी, जिला सदस्य हमर्बत्ति पुनेम, जनपद सदस्य करुण हेमला, गंगालूर के सरपंच मंगल राणा भी उपस्थित रहे - सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई - इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी ने माता बहनो और बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि लिंग अनुपात की जांच करने से पता चल जाता है बेटी है कि बेटा है, बेटी होने से मार देने की सोचते है और बेटियों की पढ़ाई भी नहीं करवाना चाहते है, क्योंकि बेटी पढ़ाई करने कब बाद भी शादी करके दूसरे घर में जाने वाली हैं, इसलिए बेटियों को नहीं पढ़ाते हैं - बेटा हो या बेटी हम सबको बराबर का अधिकार है - इसलिए बेटियों को भी खूब पढ़ाओ जिससे वो आगे बढ़ सकें - नरेंद्र पदम की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.