State News
मत्स्य पालन विभाग के उपसंचालक बिना अनुमति जिले से बाहर 14-May-2020
जिला अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश फिर भी जिला मुख्यालय से गायब *मत्स्य पालन उपसंचालक व बिलासपुर के सक्षम अधिकारी सतीश अहिरवार बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए जिला मुख्यालय से है नदारत बिलासपुर से मत्स्य पालन विभाग के कर्मचारी जरूरी दस्तावेज में हस्ताक्षर करवाने गाड़ी क्रमांक CG025984 से अम्बिकापुर गए* *निर्देशो का पालन नही कर रहे बिलासपुर मत्स्य पालन विभाग के उपसंचालक अधिकारी* बिना सूचना 18 मार्च से मुख्यालय से बाहर है मतस्य पालन विभाग के उपसंचालक शासन के नियमो ताक पर रख उड़ा रहे नियमो की धज्जियां कोविड -19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए अधिकारी और कर्मचारियों को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश जारी किए है बिलासपुर - जिला दंडाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश जारी किए थे आदेश जारी कर कलेक्टर ने बताया था कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्विति के संबंध में अतिआवश्यक प्रकृति के मामलों में राज्य सरकार द्वारा चाही जाने वाली सूचना यहां समीक्षा समय पर प्रेषित करने के लिए सभी जिलास्तरीय अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। जिलास्तरीय अधिकारी मुख्यालय से बाहर जाने की अवधि के दौरान अपने कार्यालय में कार्यरत अधीनस्थ अधिकारी को आवश्यक रूप से संपूर्ण जानकारी के साथ मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद करेंगे, ताकि अवकाश के दौरान राजकीय कार्यों के प्रयोजन से उनकी सेवाएं ली जा सके। अतिआवश्यक कार्य प्रकृति का कार्य समय पर संपादित करवाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि आदेश का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ सेवा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन अवधि में कुछ शासकीय कार्यालयों को पूर्ण रूप से खुला रखने तथा कुछ कार्यालयों में आंशिक रूप से कर्मचारियों को बुलाया गया था। वो इसलिए कि कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कभी भी किसी भी कार्मिक की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके लिए पूर्व में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन लॉकडाउन का फायदा उठाकर बिलासपुर मत्स्य पालन विभाग के उपसंचालक बिना कलेक्टर व कमिश्नर को कोई सूचना दिए विगत 18 मार्च से जिला मुख्यालय से बाहर है। मन्नू मानिकपुरी बिलासपुर


RELATED NEWS
Leave a Comment.