Entertainment News
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए आशीष सिंह ठाकुर - कहां समस्याओं को सुनना और उस पर काम करना हमारी पहली प्राथमिकता 05-Feb-2019
बिलासपुर/ कतिया समाज लोखंडी के द्वारा ग्राम लोखंडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया - कतिया समाज के अलावा भारी संख्या में गांव के बच्चे बुजुर्ग महिलाओं युवाओं की भीड़ रही - प्रांतीय कांग्रेस के महासचिव एवं तखतपुर विधायक प्रतिनिधि आशीष सिंह ठाकुर इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित हुए उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लिया और गांव के समाज उत्थान की बात कही - गांव के सबसे पुराने महादेव राजा मंदिर पहुंच आशीर्वाद लेने के बाद गांव के लोगों से समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की कार्यक्रम का शुभारंभ कतिया समाज के अध्यक्ष विनोद वासुदेव, सचिव श्यामलाल गढ़ेवाल दिनेश नागेश एवं महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती लालती बाई के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया - दिनभर कार्यक्रमों में कविता - गीत - नृत्य नाटक के साथ साथ शिक्षाप्रद संदेश दिए गए - जिसका गांव वालों के साथ आसपास के गांव से आए हुए लोगों ने आनंद लिया - प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया - जिसमें प्रथम पुरस्कार तमन्ना पायल गढ़ेवाल ग्रुप को मिला द्वितीय पुरस्कार मानसि एवं ग्रुप को मिला तृतीय पुरस्कार अमन गढ़ेवाल, के साथ सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि व सांत्वना पुरस्कार पाने वाले गीत जीना है तो पापा शराब मत पीना नीतू जया ग्रुप को को मिला उसके साथ ही जो प्रतिभागी हिस्सा लिए थे उसमें दुर्गा गरिमा सानिया मुस्कान रिया जया, आकाश ग्रुप गुंजा मान सिंह केवट संगीता हिमानी पटेल सिमरन पीहू प्रदुम गढ़वाल स्वर्णा तेजो और काव्य राधिका ग्रुप ज्योति ग्रुप कामिनी गढ़ेवाल मंजू आदि रहे कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए पूर्व जनपद उपाध्यक्ष तखपुतर श्री अशोक मिश्रा, बलराम ढकरिया, राजकुमार डोंगरवार, गोविंद सिंह गढ़ेवाल, लखन लाल भीखम सिंह जी दुर्गा गढ़ेवाल श्री संतोष कुमार शिव, शंकर और श्री नरेंद्र गढ़वाल जितेंद्र नाग, श्री विनय गढ़ेवाल, श्रीमती मधु गढ़ेवाल श्रीमती ताराबाई श्रीमती पवन भाई शत्रुघन गढ़ेवाल राम कुमार श्रीवास्तव राम पटेल गोरे लाल केवट के साथ ग्रामवासी भारी संख्या मे उपस्थित रहे। मस्तूरी बिल्हा से राकेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.