Crime News
बिलासपुर के श्रीराम केयर अस्पताल में दुष्कर्म बेहद शर्मनाक 24-May-2020
दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो-कोमल हुपेण्डी,प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*
 
    आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश में एक तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं का बुराहाल है,वहीं दूसरी ओर निजी अस्पतालों से प्रदेश सरकार अपनी नियंत्रण खो चुकी है।जिसका खामियाजा बेटी-बहनों को भुगतना पड़ रहा है।कोमल हुपेण्डी ने कहा कि बिलासपुर के श्रीराम केयर अस्पताल में दुष्कर्म की घटना बेहद गम्भीर व  शर्मनाक मामला है।उक्त घटना के दोषियों व जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।कोमल हुपेण्डी ने यह भी मांग की है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला मरीजों के साथ महिला कर्मचारियों की ड्यूटी क्यों नहीं लगाई गई, इस पर भी जांच कर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।उक्त केस में  पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके इसको उच्च अधिकारी सुनिश्चित करे ।हुपेण्डी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की जिला इकाई द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपकर पीड़िता को न्याय दिलाने व आरोपियों  के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है,यदि कार्यवाही नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपकर पीड़ितों के न्याय व दोषियों पर कार्यवाही की मांग करेगी।
आम आदमी पार्टी प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष दुर्गा झा ने सरकारी व निजी अस्पतालों की महिला वार्डों में महिला मार्शल नियुक्त करने की भी मांग की है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.