Rajdhani
बलौदाबाजार : आपदा पीड़ित परिवारों को 29 लाख 50 हजार रूपये की सहायता 26-May-2020

प्राकृतिक आपदा से पीड़ित जिले की 8 परिवारों के लिये 29 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिसमें एक परिवार को एक लाख 50 हजार रुपये एवं बाकी सभी पीड़ित परिवार के लिए 4-4 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत ये स्वीकृतियां प्रदान की है। पानी में डूबने,बिजली गिरने,सांप अथवा बिच्छू काटने के कारण हुई मौत के कारण उनके निकट परिजनों के लिये यह आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में अदालत ग्राम जमगहन तहसील बिलाईगढ़ पुरषोत्तम बिंझिया,ग्राम तेलासी तहसील पलारी कौशिल्या बेवा चेलक,ग्राम खपरी(स) तहसील पलारी मती रूखमणी साहू, ग्राम बोइरडीह  तहसील पलारी हेमिनबाई धृतलहरे, कसडोल नगर, तहसील कसडोल विपिन कुमार साहू, ग्राम कुम्हारी तहसील कसडोल  जगदीश सतनामी, ग्राम गिधौरी तहसील कसडोल फुलेश्वरी बेवा, ग्राम बरपाली तहसील कसडोल केकती बाई साहू शामिल हैं।  इनमें से केवल पुरषोत्तम बिंझिया को 1लाख 50 हजार रुपये एवं अन्य सभी  हितग्राहियों के लिये जिला कलेक्टर ने 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.