State News
बिलासपुर जिला रोजगार कार्यालय की अनूठी पहल 03-Jun-2020
*बिलासपुर जिला रोजगार कार्यालय की अनूठी पहल घर बैठे रोजगार पंजीयन का नवीनीकरण अब ईमेल व वॉट्सएप्प के माध्यम से- बिलासपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बिलासपुर द्वारा रोजगार सहायता के इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीयन नवीनीकरण का कार्य अब ईमेल [email protected]के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर किया जायेगा।जिला रोजगार अधिकारी अमर पहरे ने बताया है कि अब युवाओं को लॉक-डाउन की अवधि में कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।वे रोजगार पंजीयन के नवीनीकरण के लिए ईमेल पर अपने रोजगार पंजीयन कार्ड को भेजकर नवीनीकरण करा सकते हैं।कार्यलय द्वारा आवेदक के पंजीयन का नवीनीकरण कर इसकी सूचना ईमेल के माध्यम से दे दी जाएगी । इसके बाद अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय से ओरिजनल रोजगार पंजीयन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। वैश्विक माहमारी की अवधि में कार्यालय की ओर से युवाओं के लिए यह सुविधा प्रारंभ की गई है। जिन आवेदकों को कैरियर कांउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन रोजगार पंजीयन जरूरत हो उसके लिए जल्द जिला रोजगार अधिकारी वाट्सएप नंबर भी युवाओं के लिए उपलब्ध कराने जा रहे है वाट्स एप के माध्यम से भी युवा अपना पंजीयन घर बैठे करा पाएंगे । जिला रोजगार अधिकारी ने आगे बताते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त आवेदक स्वयं घर बैठे ऑनलाइन रोजगार पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण कर सकते है इसके लिए आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर से रोजगार कार्यालय की वेबसाइट www.exchange.cg.nic.in/exchange में जाना होगा और अपने आईडी व पासवर्ड के माध्यम से अपने कार्ड का नवीनीकरण कर सकते है। आवेदक का पंजीयन नंबर आईडी होगी तथा पासवर्ड के लिए आवेदक की जन्मतिथि वर्ष माह व दिनांक के क्रम में प्रविष्ट करना होगा। जिला रोजगार कार्यालय के इस अनूठे प्रयास से जिले के युवाओं को कोरोना के इस समय में परेशान होने की आवश्यकता नही होगी तो वहीं युवाओं का समय व पैसों की बचत होगी । मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर


RELATED NEWS
Leave a Comment.