National News
राहुल गांधी ने लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के धुरागांव में शनिवार को आयोजित विशाल आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन में शामिल होकर टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि के प्रभावित 1707 किसानों कोे अधिग्रहित 1764.61 हेक्टयेर भूमि के दस्तावेज वापस सौंपें - 16-Feb-2019
राहुल गांधी बस्तर में आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन में हुए शामिल। लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के 1707 किसानों को दिया उनकी जमीन का हक। 131 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का राहुल ने लोकार्पण और भूमिपूजन कोण्डागांव में प्रस्तावित 105 करोड़ रुपए के मक्का प्रसंस्करण केन्द्र का किया शिलान्यास जगदलपुर : राहुल गांधी ने लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के धुरागांव में शनिवार को आयोजित विशाल आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन में शामिल होकर टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि के प्रभावित 1707 किसानों कोे अधिग्रहित 1764.61 हेक्टयेर भूमि के दस्तावेज वापस सौंपें - इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य शासन के अनेक मंत्रि भी उपस्थित रहे - सम्मेलन में बस्तर संभाग के 1 लाख 17 हजार 218 किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की राशि 1 हजार 328 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया - इसके साथ ही 1 लाख 40 हजार 479 किसानों के 582 करोड़ रुपए के कर्जमाफी दस्तावेज सौंपकर राहुल ने कोण्डागांव में 105 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित मक्का प्रसंस्करण केन्द्र का शिलान्यास किया - सम्मेलन में संभाग के 1834 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र तथा 261 सामुदायिक वनाधिकार पत्र भी प्रदान किये - इस अवसर पर वेदमाता कृषक कल्याण समिति बारदा तथा जय भूड़ादेव कृषक कल्याण समिति उरन्दाबेड़ा के किसानों को ट्रेक्टर, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल, थ्रेसर, रिपर, स्प्रेयर प्रदान किये - साथ ही राहुल गांधी ने 21 करोड़ 75 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया , इनमें 8 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से सुकमा और धुरागांव में स्थापित फूड पार्क, टेकनार और लखनपुरी में 6 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से स्थापित लघु उद्योग केन्द्र, 5करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से जगदलपुर में स्थापित प्लग टाईप वेजीटेबल सीडिलिंग प्रोडक्शन इकाई और 24 लाख रुपए की लागत से बस्तर और तोकापाल में स्थापित काजू प्रसंस्करण केन्द्र शामिल है। लोहण्डीगुड़ा में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किए जाने वाले लघु वनोपज प्रसंस्करण केन्द्र तथा 2 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से कांगेर नाला और उधीरनाला में बनाए जाने वाले 5 पुलों का भूमिपूजन भी किया | सीजी ट्वेंटी फोर न्यूज़ के लिए जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.