National News
पुलवामा हमला : कांग्रेस ने जारी किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट To मिनट कार्यक्रम - 21-Feb-2019

 प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि  जब पूरा देश गुरुवार को 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में 3 बजकर 10 मिनट पर आतंकी हमला होता है, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो जाते हैं, पूरा देश उस सदमे से जूझ रहा था और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राम नगर, नैनीताल के अंदर कॉर्बेट नेशनल पार्क में विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। 3 बजकर 10 मिनट पर ये खबर आ गई, 5 बजकर, 15 मिनट पर कांग्रेस ने भी अपना रिएक्शन दे दिया था, पर मोदी जी क्या कर रहे थे? उधर दिनभर कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करने के बाद शाम पौने सात बजे प्रधानमंत्री का काफिला धनगढ़ी गेट से निकला। 3ः10 पर हमला होता है, 6ः45 तक प्रधानमंत्री फिल्म की शूटिंग करते हैं, नौका विहार करते हैं, अपना प्रचार-प्रसार करते हैं, क्या दुनिया में ऐसा कोई प्रधानमंत्री है? प्रधानमंत्री रामनगर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में भी कुछ देर रुके, फिर चले गए। पीएम को डिकाला से धनगढ़ी गेट पहंचुने पर अंधेरा हो गया, शाम 6 बजकर, 30 मिनट पर व धनगढ़ी गेट पहुंचे और वहाँ के अधिकारियों से 10 मिनट वार्ता की, 6 बजकर, 40 मिनट पर उनका काफिला गेट से बाहर निकला। यही नहीं धनगढ़ी गेट से जैसे ही उनका काफिला बाहर निकला तो वहाँ स्थानीय लोगों ने नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए, प्रधानमंत्री जी ने सभी का अभिवादन किया। देश हमारे शहीदों के शरीर के टुकड़े चुन रहा था और प्रधानमंत्री अपने नारे लगवा रहे थे और अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और यही नहीं इसके बाद वह राम नगर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचे और वहाँ रुक कर चाय-नाश्ता किया। पूरे देश के चूल्हे बंद थे और प्रधानमंत्री जी 7 बजकर 7 बजे सायं, गुरुवार को चाय-नाश्ते का आनंद ले रहे थे।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इतनी बड़ी दुर्भाग्यजनक घटना के बाद भी मोदी सरकार ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा करना भी जरूरी नहीं समझा। अलग-अलग लोगों की मांग के बावजूद भी मोदी सरकार ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की - CG 24 News 



RELATED NEWS
Leave a Comment.