State News
फजी प्रस्ताव बनाकर आंबटित कर दी शासकीय उचित मूल्य दुकान 03-Jul-2020
पूर्व सरपंच के द्वारा फजी प्रस्ताव बनाकर सफुरा माता स्व. सहायता समूह को दिला दिया शासकीय उचित मूल्य दुकान , मुंंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूरजपुरा में पुव सरपंच शवारती गेदराम खुटे के द्वारा सचिव को डरा धमका कर दबाव पूर्वक फजी प्रस्ताव बनाकर सफूमा माता स्व. सहायता समूह को सरपंच के द्वारा अचार सहिता लगने के समय फजी प्रस्ताव बनवाकर तथा पंचो का फजी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव भेजा गया था जिसके बारे में किसी पंचो एवं समूहो वालो कौई भी जानकारी नही था जब 26-06-2020 को नवनिर्वाचित सरपंच गिरजाशंकर नवरंग को पता चला तब और दबाव पुवक कोटवार से दस्कत करवा कर मुनियादी नही करवा शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया गया लेकिन जब वही विज्ञापन जारी हुआ तो कोटवार के द्वारा पुव सरपंच एवं सफूरा माता स्व. सहायता समूह से पैसा लेकर कोटवार के द्वारा मोनियादी भी नही कराया गया , जिसके कारण ग्राम पंचायत सूरजपुरा से शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए एक ही आवेदन सफूरा माता स्व. सहायता समूह का आया | इसका बिरोध समश्त गांव वाले कर रहे हैं सबका कहना है कि नियम अनुसार पंचायत को मिलना चाहिए | ग़ामिणो का कहना है कि पूर्व सरपंच के प़ास्ताव को निरस्त किया जाय | देखने वाली बात यह होगी कि ग़ामवासियो की मांग पुरा हो पा रहे हैं य नहीं | लोरमी से सुखबली खरे की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.