National News
MP Board 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी...ऐसे करे चेक 04-Jul-2020
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें 15 छात्रों को 100% अंक हासिल हुए हैं। भिंड जिले के अभिनव शर्मा समेत 15 छात्रों ने टॉप किया है। अभिनव मेहगांव के टीडीएस अकादमी उत्तर माध्यमिक विद्यालय, भिंड के छात्र हैं। अभिनव के अलावा 14 छात्र और भी ऐसे हैं जिन्हें एमपी बोर्ड की इस परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। अभिनव शर्मा, लक्षदीप धाकड़, प्रियांश रघुवंशी, पवन भार्गव, चतुर कुमार, हरिओम पाटीदार, राजनंदिनी सक्सेना, सिद्धार्थ नाथ शेखावत, हर्ष प्रताप सिंह, कविता लोधी, मुस्कान मालवीय, देवांशी रघुवंशी, कर्णिका मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा और वेदिका विश्वकर्मा। इन टॉपर्स के नंबर, स्कूल का नाम और जिले का नाम आगे देख सकते हैं. mp board 10th result 2020 toppers list बोर्ड ने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in के साथ-साथ mpbse.nic.in , mpresult.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जारी किए गए हैं। नतीजों की राह देख रहे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने एडमिट कार्ड में मौजूद जानकारी जैसे नाम, रोल नंबर सहित अन्य विवरण की मदद से चेक कर सकते हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.