State News
2 इनामी माओवादी सहित 7 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण 04-Jul-2020

दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति,जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने के लिए लोन वर्राटू योजना(घर वापस आइए) चलाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा लगातार नक्सली संगठनों में सक्रिय माओवादियों से अपील की जा रही है कि वह वापस आए और आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करें। शनिवार को माओवादियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय 7 माओवादियों ने लोन वर्राटू योजना से प्रभावित होकर एवं नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु बल डीएन लाल के समक्ष आत्मसपर्ण किया। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित माओवादियों को पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ.अभिषेक पल्लव के द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।



RELATED NEWS
Leave a Comment.