पर्यटन के जरिए स्थानीय लोगों को मुहैय्या होंगे रोजगार के अवसर : विधायक श्री नेताम

पर्यटन के जरिए स्थानीय लोगों को मुहैय्या होंगे रोजगार के अवसर : विधायक श्री नेताम
खमढोड़गी में बैम्बू राफ्टिंग और नौकायन का आज से आगाज
पर्यटन के जरिए स्थानीय लोगों को मुहैय्या होंगे रोजगार के अवसर : विधायक श्री नेताम

उत्तर बस्तर कांकेर 22 जुलाई 2025/ जिला मुख्यालय से 08 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम खमढोड़गी (ग्राम पंचायत कोकपुर) अब पर्यटन के नये आयाम से जुड़ गया है। जिला प्रशासन की विशेष पहल पर खमढोड़गी जलाशय में बैम्बू राफ्टिंग और नौकायन (नौका विहार) का आज कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम के द्वारा आगाज किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांकेर जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। आज खमढोड़गी जलाशय में बैम्बू राफ्टिंग तथा नौकायन का शुभारंभ किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को निश्चित तौर पर रोजगार के नये अवसर मुहैय्या होंगे।
विधायक श्री नेताम ने आगे कहा कि इस कार्य को अंजाम देने में जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर प्रयास किया तथा पर्यटन के रूप में इस क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में अनेक कार्य किए। उन्होंने बताया कि जलाशय के सौन्दर्यीकरण और पहाड़ पर ट्रेकिंग के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा कार्ययोजना बनाई जा रही है। खमढोड़गी के ग्रामीण अनुशासित और स्वच्छताप्रिय हैं। विधायक ने यहां पर्यटन विकास के लिए 50 लाख रूपए देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि खमढोड़गी का जलाशय सैलानियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पर्यटन के दृष्टिकोण से बैम्बू राफ्टिंग और नौकायन एक नई पहल है तथा भविष्य में ट्रेकिंग व स्टे करने सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाओं में विस्तार करने जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।
इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर ने खमढोड़गी जलाशय में पूजा-अर्चना कर एवं फीता काटकर बैम्बू राफ्टिंग और नौकायन का शुभारंभ किया। साथ ही अतिथियों ने मोटरबोट पर सवार होकर नौका विहार का आनंद भी लिया। इस दौरान विधायक श्री नेताम ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष  अरूण कौशिक, उपाध्यक्ष  उत्तम यादव, जिला पंचायत सदस्य सुश्री मृदुला भास्कर, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत के सीईओ  हरेश मण्डावी,  महेश जैन, ग्राम पंचायत कोकपुर के सरपंच, उप सरपंच सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।