मध्य प्रदेश में मानसून की आफत: 3 सिस्टम एक्टिव, कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट”

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का दूसरा दौर कई हिस्सों में आफत बन कर बरस रहा है. प्रदेश में एक साथ बारिश के 3 सिस्टम एक्टिव हैं. इस वजह से शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. अगर बात करें राजधानी भोपाल के मौसम की तो यहां अगले 24 घंटे के दौरान रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भोपाल के आस-पास के हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर नलिया, वल्लभ, विद्दानगर, बैतूल, मंडला से होते हुए गुजर रही है. एक मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है. एक अन्य ट्रफ बीचोंबीच में एक्टिव है. वहीं, एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन भी एक्टिव है. जिसके चलते प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है.
इन जिलों के लिए ऑरेज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज धार, उज्जैन, श्योपुर, नीमच और मंदसौर में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान साढ़े 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं, बाकी के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.