छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल : 52 DSP का ट्रांसफर, कई जिलों में बदले अफसर, रायपुर सिविल लाइन CSP बने रमाकांत

रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बुधवार को 52 उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) का तबादला आदेश जारी किया। इस आदेश के बाद कई जिलों में पुलिस व्यवस्था में नई तैनाती की गई है।
नए आदेश के मुताबिक रमाकांत को रायपुर सिविल लाइन का CSP बनाया गया है। वहीं, सरगुजा के क्राइम डीएसपी सुरेश और मंजूलता को गरियाबंद की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और कोरबा सहित कई जिलों में भी नए अफसरों की नियुक्ति की गई है।
पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार इस तबादले में कुछ अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जबकि कुछ को प्रशासनिक कारणों से इधर-उधर किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस बदलाव से जिलों की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति में सुधार होगा।सूत्रों के मुताबिक आगामी त्योहारों और चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस महकमे में यह बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य सरकार का प्रयास है कि नई तैनाती के जरिए जिलेवार पुलिसिंग को और मजबूत किया जाए।





हालांकि तबादले से प्रभावित कुछ अफसरों को आंतरिक समायोजन के तहत अन्य जिलों में भेजा गया है। आदेश के साथ पुलिस मुख्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस महकमे में लगातार बड़े पैमाने पर फेरबदल हो रहे हैं। पिछले दो महीनों में कई जिलों के एसपी, एएसपी और डीएसपी स्तर पर तबादले किए जा चुके हैं।