Top Story
जनता की सेवा भावना से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 10-Mar-2019
% छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का निःशुल्क चिकित्सा शिविर % ^^ नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना शिविर का उद्देश्य ^^ || शिविर में 1229 ने कराया पंजीयन, स्कूली छात्रों ने रक्त समूह की कराई जांच || रायपुर, 10 मार्च 2019, रायपुर के नागरिक स्वस्थ जीवन जीएं तथा खुशहाल रहें, इस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने आज पुरैना के शासकीय माध्यमिक शाला में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में पुरैना क्षेत्र के नागरिकों सहित अमलीडीह, न्यू राजेन्द्रगर और काशीराम नगर के नागिरकों ने काफी संख्या में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. भामरा ने बताया की सिक्ख गुरुओं ने सरबत का भला करने को जो उपदेश दिया है उसके अनुसार एसोसियेशन ने जनता की सेवा भावना से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम् से एसोसियेशन लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी कर रहा है। शिविर में ब्लड प्रेशर और डॉयबिटिज के 246 मरीज आए, नेत्र रोग के 216, हड्डी रोग के 104, शिशु रोग के 168, सामान्य रोग के 176, स्त्री रोग के 146 तथा एक्युप्रेशर के 58 मरीजों का इलाज किया गया। चर्म रोग से संबंधित 115 पंजीयनकर्ताओं को चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. टुटेजा के क्लीनिक रिफर किया गया, जहां उनका इलाज किया जाएगा । हडडी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी.एस. बच्चू ने बताया कि ज्यादा तर कमर और घुटने दर्द के मरीज आए। इसी प्रकार एक्युप्रेशर चिकित्सा हेतु आए मरीजों ने गर्दन, कमर तथा घुटनों के दर्द की जांच के बाद एक्युप्रेशर थेरापिस्ट राजपाल सिंह ने उनका इलाज किया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपने रक्त समूह की जांच कराई। चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, रक्त समूह तथा डॉयबिटीज की पैथालाजी जांच भी की गई। नेत्र रोगों की जांच के लिए अरबिन्दों हॉस्पिटल की एक एसी मोबाईल वैन विशेष रुप से भेजी थी जिसमें आखों के जांच के लिए आधुनिक मशीनें लगी है। इसके माध्यम से आंखो की जांच शिविर में की गई। शिविर में मेडिसिन के डॉ. मनोज सोनी, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेष शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ ड़ॉ.किरण मलहोत्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. जी.एस.बच्चू, सर्जरी के डॉ. गंभीर सिंह व डॉ. मंजू सिंङ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना, डॉ. नीरजा सक्सेना, डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ. मीनाक्षी मसीह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन पीतलवारा, डॉ. दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभी चोपड़ा, डॉ सोनम सिंह ठाकुर, डॉ. यशिका साधवानी ने मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें दवाईयां दी. कई मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार आगे का इलाज कराने के लिए भी जानकारी दी गई। एसोसियेशन ने शिविर में आए मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी । इस अवसर पर संयोजक जी.एस.बॉम्बरा, जे.एस. जब्बल, ए.एस. प्लाहा, ए.एस.सलूजा, आर.एस. आजमानी, एस.एस.खनूजा, भजन सिंह छाबड़ा, एच.एस.धींगरा, जगजीत सिंह खनूजा, अमरीक सिंह गिल, एम.एस. सलूजा, लक्षमण सिंह, भूपेन्द्र सिंह खालसा, अमोलक सिंह, गुरदीप सिंह राजपाल, दीप सिंह जब्बल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, टी.एस. जब्बल, अजीत सिंह राजपाल, डॉ. रविन्द्र बॉम्बरा, दलजीत कौर, हरप्रीत कौर और अमृत कौर बॉम्बरा उपस्थित थी। CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.