Top Story
करोना वायरस के सामने हार गया शासन प्रशासन 12-Jul-2020

करोना वायरस के सामने हार गया शासन प्रशासन

करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और मरीजों की बढ़ती संख्या के सामने शासन - प्रशासन ने घुटने टेक दिए हैं - राजधानी के वार्डों में संक्रमित मरीजों के लगातार मिलने वाली संख्या की व्यवस्था करने में शासन प्रशासन कमजोर साबित हो रहा है - कन्टोन्मेंट जोन घोषित होने के बावजूद वहां बेरीकैट्स, बोर्ड और पुलिस की व्यवस्था करना बंद कर दिया गया है |

शंकर नगर वार्ड में चोपड़ा कांप्लेक्स के पीछे सनी प्रोविजन के सामने गली नंबर 7 में करोना संक्रमित दो मरीजों के मिलने के बावजूद सिर्फ ब्लीचिंग पाउडर या चुना डालकर जिला, पुलिस एवं निगम प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी पूरी समझ ली| वहां ना कोई बोर्ड लगाया गया है ना ही बेरीकैट्स लगाए गए हैं, और तो और पुलिस की भी ड्यूटी नहीं लगाई गई है |

कन्टोन्मेंट जोन से अनजान लोग वहीं से आना-जाना कर रहे हैं, किसी को भी पता नहीं चल रहा कि यहां करोना मरीज पाया गया है और यह कन्टोन्मेंट जोन है |
अब ऐसे में यही माना जा सकता है कि प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी इस विश्वव्यापी कोरोनावायरस की महामारी को लोगों के भरोसे छोड़ रहा है|

सीजी 24 न्यूज़ चैनल की आम लोगों से अपील है कि वह स्वयं होकर कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी को हराने की तमाम गाइडलाइन का पालन करें, बिना जरूरी कार्य घर से ना निकले, अति आवश्यक हो तो मास्क लगाकर ही घर से निकले, आपकी समझदारी में ही आपकी एवं आपके परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा है, साथ ही अन्य लोगों की | स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें, सावधानीपूर्वक रहे, शासन के भरोसे ना रहें |



RELATED NEWS
Leave a Comment.