Top Story
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रायपुर में यूनिवर्सल हेल्थ केयर योजना को लागू किया 15-Mar-2019
आयुष्मान भारत की बात है तो ये पांच लाख रुपये में इलाज की बात करते है, इसमे 11 सौ प्रति परिवार के तहत इंसोरेंस में जा रहा है पर इसका कहीं भी फायदा लोगों में नहीं देखा जा रहा है । इस लिए हम यूनिवर्सल हेल्थकेयर स्किम को यहां पर लागू कर रहे है ये लक्ष्य यूनिवर्सल हेल्थ का इसको हम पूरा करेंगे। सबसे पहले ईस्टडी के रूप में दुर्ग क्षेत्र से शुरू कर रहे है इसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में लागू करेंगे - यूनिवर्सल हेल्थ का विशाल कार्यक्रम रायपुर में हो रहा है ये प्रोग्राम मायाराम सुरजन फाउंडेशन ने रखा है। यूनिवर्सल हेल्थकेयर को पूरी दुनिया ने आगे बढ़ाया, हिंदुस्तान में भी इसको कुछ कुछ जगहों में आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। आजादी के बाद ये नहीं कहा जा सकता कि हमने कुछ नागिन किया पहले 1947 में 47 हजार डॉक्टर थे अब 10 लाख के ऊपर है, स्वास्थ्य चिकित्सा, ऐसे ही बहुत सारे काम कांग्रेस की सरकार ने अपने समय मे किया। अगर देश की आबादी अगर गंभीर बीमारी से जूझती है तो वो राज्य और देश कर्ज में डूबता है। इसलिए हमने इस बजट में यूनिवर्सल हेल्थकेयर को ज्यादा ध्यान दे रहे है। इस योजना से छत्तीसगढ़ सहित देश के लोगों को लाभ होगा - सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.