Top Story
*रायपुर एयरपोर्ट में पार्किंग ठेकेदार की लूट एवं गुंडागर्दी* 17-Jul-2020

*रायपुर एयरपोर्ट में पार्किंग ठेकेदार की लूट एवं गुंडागर्दी*

*एयरपोर्ट प्रवेश के समय मिलने वाली पर्ची कि मोबाइल में फोटो खींचकर जरूर रखें क्योंकि पार्किंग ठेकेदार का कर्मचारी आपकी पर्ची को फाड़कर कहेगा कि बिना पर्ची के प्रवेश किया है आपने ---- भरिए जुर्माना*

 

राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी और अवैध वसूली का मामला आए दिन सुर्खियों में रहता है, वाहन चालकों एवं मालिकों के पास एयरपोर्ट में वाहन प्रवेश की वैध पर्ची होने के बावजूद पार्किंग ठेकेदार 4 मिनट की वैधता को नकार देते हैं और अवैध वसूली करते हैं - अगर कोई वाहन मालिक उनसे पर्ची में दिए गए समय पर ध्यान देने की बात करता है तो यह कर्मचारी नुमा गुंडा तत्व पर्ची फाड़ कर फेंक देते हैं और कहते हैं कि आप बिना पर्ची के प्रवेश किए हैं -- पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों की दादागिरी के सामने अधिकांश वाहन मालिक विवाद से बचने के लिए उनके कहे अनुसार राशि का भुगतान कर व्यवस्था को कोसते हुए चले जाते हैं |

पार्किंग की अवैध वसूली से पीड़ित और उनके साथ हुए विवाद के मामलों को अनेक बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित प्रमुख अखबारों ने भी एयरपोर्ट प्रशासन सहित जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया परंतु वही ढाक के तीन पात - कुछ दिनों की कार्यवाही के बाद फिर वही पुराना ढर्रा और अवैध वसूली शुरू हो जाती है |

एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेकेदार की मनमानी वसूली और नियमों का पालन नहीं करने की अनेक शिकायतों के बाद भी एयरपोर्ट प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था में सुधार की तरफ ध्यान ना देने से इनकी मिलीभगत के संदेह की तरफ इशारा करता है|

अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्किंग ठेकेदार की गुंडागर्दी दादागिरी और अवैध वसूली से भारत सहित विदेशों में रायपुर का कितना नाम रोशन होता है|



RELATED NEWS
Leave a Comment.