Top Story
महज डेढ़ फीट की नीव में पायदान खड़ा कर कृषि विभाग द्वारा निर्माण कराया जा रहा लाखों का स्टापडेम* 18-Mar-2019
कोरबा(पाली): cg24news - लाखो रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कराए जाने वाले स्टापडेम कार्य मे प्रारंभिक नीव की मजबूती को ताक पर रखकर कार्य कराए जा रहे है।जिससे निर्मित होने वाले स्टापडेम की मजबूती को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है।तथा जांच की मांग की है। *कृषि विभाग कटघोरा द्वारा पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत अलगीडॉड़ में कछारनाला पर इन दिनों लाखो रुपए की स्वीकृति से एक स्टापडेम का निर्माण कराया जा रहा है।जिसके प्रारंभिक नीव ढलाई के कार्य में महज डेढ़ फीट गड्ढा खोदकर पायदान खड़ी की जा रही है।जरा सोचें कि डेढ़ फीट गड्ढे में नीव ढ़लाई के बाद निर्मित होने वाला उक्त स्टापडेम बारिश के दिनों में नाले के पानी को निर्मित क्षमता अनुसार संग्रहित रख पाएगा या नही ?ज्ञात रहे कि ग्रामीण क्षेत्रो के नदी-नालों का पानी संग्रहित कर किसानों को इसका लाभ दिलाया जा सके।इस उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा स्टापडेम व एनीकट निर्माण के लिए लाखों,करोड़ो रूपये स्वीकृत किये जाते है।लेकिन नौकरशाह ऐसे कार्यों को कमाई का जरिया बना लिए है।और शासन द्वारा निर्धारित प्राक्कलन के विपरीत कार्य कराकर अपनी आर्थिक नीव मजबूत कर रहे है।नतीजतन यह है कि निर्माण कार्य समय अवधि से पहले जमीदोज हो जा रहे है।और उन कार्यो का 50 प्रतिशत भी लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा।अलगीडाँड़ में भी निर्मित कराए जा रहे स्टापडेम के निर्माण कार्य को देखकर नही लगता कि उक्त निर्माण बरसात का पानी रोककर रखे टिक पाएगा।क्योंकि जब नीव का कार्य ही बेहद कमजोर है तो आगे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महज डेढ़ फीट की खोदाई कर खड़े किए जा रहे पायदान से स्टापडेम कितना मजबूत रहेगा।जब मौके पर जाकर निर्माण कार्य मे नियोजित ग्रामीण मजदूरों से इस निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी चाही गई।तब मजदूरों ने बताया की कृषि विभाग कटघोरा द्वारा यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जब मजदूरो से कार्य कराने वाले अधिकारी का नाम पूछा गया तब किसी दीवान साहब के देखरेख में कार्य होने की बात कहते हुए उनका मोबाइल क्रमांक-9977813384 उपलब्ध कराया गया।उक्त नंबर पर संपर्क साधने पर पहले तो स्विच ऑफ मिला।लेकिन बाद में आउट ऑफ कव्हरेज पाया गया।जिसके कारण विभागीय प्रतिक्रिया नही मिल पाई।फिलहाल ग्रामीणों द्वारा स्टापडेम निर्माण कार्य की मजबूती को लेकर संदेह जाहिर करते हुए जांच की मांग की है - सीजी 24 न्यूज के लिए कोरबा से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.