Top Story
23 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया - कौन है वो ? जाने उनके बारे में 24-Mar-2019

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के शंकर नगर चैक स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए आज उनकी शहादत को याद किया गया - इस अवसर पर राजधानी रायपुर के अलग-अलग संस्थाओं से युवा जन प्रतिनिधि बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । सबसे पहले सुबह रायपुर नगर निगम व शहीद विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में मूर्ति पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को नमन किया गया ।

 

इस अवसर पर शहीद विचार मंच के सुखबीर सिंघोत्रा व अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया - आज हम सब भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन करते हैं, और इस दिन शहीद दिवस के रुप में पूरा देश सभी शहीदों को श्रृद्वांजलि अर्पित कर इनके प्रति आभार व्यक्त करता है क्योंकि हम सब आजाद भारत में चैन से जी रहे हैं ।

 

देश में इस दौर में खड़ा हैं जब दुश्मन पाकिस्तान देश कहीं ना कहीं अपनी नापाक हरकतों से देश की सीमाओं और देश के अंदर आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से कमजोर करने में लगा हुआ है ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी भगत सिंह के विचारों से प्रेरणा ले और आतंकवाद से देश को मुक्त करवाने के लिये आगे आयें। शहीद दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के भगत सिंह चैंक में दिन भर देशभक्त अनेक संस्थाओं के साथ साथ युवाओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर शहीदों को नमन कर श्रृद्वांजलि अर्पित की - जिनमें मुख्य रुप से शहीद विचार मंच के सुखबीर सिंघोत्रा व अमरजीत सिंह छाबड़ा, शहीद हेमू कलाणी विचार मंच के विजय जैसिंघानी व सभी सदस्य, शहीद भगत सिंह फैन्स क्लब के सभी सदस्य, समर्थ संस्था के पदाधिकारी, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा - पूर्व महापौर सुनील सोनी, सहित अनेक नागरिक उपस्थित हुए । CG 24 News Report



RELATED NEWS
Leave a Comment.