Top Story
छत्तीसगढ़ में करोना वायरस के बढ़ रही मरीजों की संख्या, सरकार इस पर ध्यान दे -- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक 26-Jul-2020

टेस्ट मामले में 23 वें नंबर पर छत्तीसगढ़ 

लगता है कि अब विपक्ष को जानकारी के लिए आवेदन देना पड़ेगा या फिर आरटीआई का सहारा लेना पड़ेगा

बहुत अच्छा लगा कि प्रियंका वाड्रा ने मोदी जी को पत्र लिखा है सुझाव देने के लिए,

सरकार को जान से ज्यादा दारू से प्रेम है - नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

करोना के बढ़ते प्रकोप पर पत्रकारों से चर्चा की नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से करोना मामले की गंभीरता को सामने लाया

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में करोना वायरस के कारण बढ़ रहे मरीजों की चिंता करते हुए सरकार से इस पर ध्यान देने की बात कही -

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोविड-19  मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुपात में अस्पतालों में व्यवस्था कम है - मरीजों के लिए बेड की संख्या कम है - अनेक मरीज अस्पताल जाने को तैयार तो हैं परंतु उन्हें अस्पताल ले जाने में सरकार असफल साबित हो रही है - श्री कौशिक ने सरकार से मांग की है कि जांच की संख्या बढ़ानी चाहिए - अभी तक 10 लाख  के पीछे 2228 टेस्ट हो रहे हैं जो कि अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम है - टेस्ट की यह संख्या देश में 23 वें नंबर पर छत्तीसगढ़ की आ रही है - नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकार वार्ता में पीपीई किट  के मामले में भी सरकार को घेरा, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के अस्पतालों में पीपीई किट और मास्क बहुत ही कम संख्या में वितरित किए गए हैं -

उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में हो रही मौतों की जांच के लिए जांच कमेटी बनाने की मांग की है - नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लॉकडाउन के मामले में सरकार की नीयत पर भी शंका जाहिर की है, उन्होंने कहा है कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है मुख्यमंत्री ने केंद्र से लॉकडाउन के लिए अधिकार मांगा था जो उन्हें मिल गया परंतु वह व्यवस्थित लॉकडाउन नहीं कर पा रहे हैं -

श्री कौशिक के अनुसार सरकार को जान से ज्यादा दारू से प्रेम है - नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि भूपेश सरकार विपक्ष से संवाद नहीं कर रही है किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रही है - प्रदेश में करोना की क्या स्थिति है ? कितने बेड हैं ? कितने लैब टेस्ट के लिए खुले हैं ? और आगे क्या करना चाहिए ? जिससे करोना पर कंट्रोल हो सके ऐसे किसी भी मामले में सरकार विपक्ष से बातचीत नहीं कर रही है -

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने करोना मामले में अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि लगता है कि अब विपक्ष को जानकारी के लिए आवेदन देना पड़ेगा या फिर आरटीआई का सहारा लेना पड़ेगा - क्योंकि हमारी भी जवाबदारी जनता के प्रति है,  जनता ने हमें भी चुना है - धरमलाल कौशिक ने कहा कि बहुत अच्छा लगा कि प्रियंका वाड्रा ने मोदी जी को पत्र लिखा है सुझाव देने के लिए, काश प्रियंका वाड्रा छत्तीसगढ़ की सरकार को भी सुझाव वाला पत्र लिखती तो यहां भी करोना महामारी  का सुधार होता -

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अनुसार लॉकडाउन गांव में भी लगाया जाना चाहिए परंतु खेतों में काम करने वालों को इसमें छूट मिलनी चाहिए -

अब देखने वाली बात यह है कि प्रदेश की भूपेश सरकार नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के करोना के प्रति चिंता को कितनी गंभीरता से लेती है | CG 24 न्यूज़



RELATED NEWS
Leave a Comment.