Top Story
एक चौकीदार जगदलपुर में भी आया है - चौकीदार ने सही रूप से नहीं की चौकीदारी: भूपेश बघेल 25-Mar-2019
चौकीदार ने सही रूप से नहीं की चौकीदारी: भूपेश बघेल एक चौकीदार जगदलपुर में भी आया है जगदलपुर : कलेक्ट्रेट भवन के सामने बने मिशन कंपाउंड मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बस्तर लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा चौकीदार सही रूप से चौकीदारी नहीं किया। जिसकी वजह से उद्योगपतियों द्वारा करोड़ों अरबों रुपए लेकर भाग गए। चौकीदार ये देखने के बाद भी उन्हें नहीं रोका। वहीं भूपेश बघेल ने बताया कि तीन चौकीदारों में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं दूसरा अमित शाह जबकि तीसरे चौकीदार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को बताते हुए कहा कि जो अभी जगदलपुर आये हुए है। इन चौकीदारों द्वारा कमीशन खोरी काफी किया गया। जिसके चलते गरीबों के लिए बटने वाले चावल, धान खरीदी, मोबाइल व अन्य जुमलेबाजों में जनता के पैसे को खा गए। मोदी सरकार पर हमला करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी के बाद में एक पैसे की भी सच्चाई नहीं है। जो गरीबों को लूट कर पैसा बैंकों में जमा करवाया गया था। उसे भी चोरों को देने के बाद भारत से भगवा कर विदेश भेजा गया। वही अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए देने के बाद भी आई है। अब जो कांग्रेसी नया सांसद चुना जाएगा वह दिल्ली की संसद में बस्तर की आवाज को बुलंद करेंगे। वहीं श्री बघेल ने कहा कि साढे चार लाख पट्टा जो निरस्त कर दिया गया था उसे आदिवासियों को फिर से दिया जाएगा। वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि चौकीदार बनने की बजाये कुछ और भी बन जाओ लेकिन चौकीदार कभी मत बनना। चौकीदार का काम बीजापुर में महिला को चप्पल पहनाना है या फिर जाकर सफाई कर्मचारियों के पैर धोना है। मोदी ने वोट के अलावा कुछ भी नहीं बोलते है। वहीं कश्यप परिवार पर निशाना साधते हुए कवासी लखमा ने कहा कि स्व. बलीराम कश्यप द्वारा अनेकों अच्छे काम किए गए। लेकिन उनके दोनों बेटों ने कोई काम अच्छे रूप से नहीं किया। एक बेटा जहां वसूली करने बैठा है, तो दूसरा बेटा दिल्ली में जाकर सो जाता है। मोदी ने उन कश्यप परिवार को कचरे में फेंक दिया है। वही मोदी को भी इस बार हटाना है और उसे लंदन शिफ्ट कराना है। क्योंकि प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनाना है। वहीं सांसद पद की दावेदारी कर रहे दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी, की 20 साल के इतिहास को बदलना है। जो आवाज आज तक दबी रही। उसे दिल्ली में फिर से उठाना है। भाजपा की सरकार होने के बाद भी इस बार विधानसभा चुनाव में दसों चौकीदार फेल होने के साथ ही कोमा में चले गए हैं। कांग्रेसी के सांसद बनने के बाद सबसे पहले एनएमडीसी के निजीकरण को रोकने के साथ ही जो खदान बिक रहे हैं उस पर भी रोक लगाना है। तीन लाख वोटों से जीता जाएगा और बस्तर का इतिहास बदल दिया जाएगा। इस दौरान जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन, विधायक लखेश्वर बघेल, विधायक मोहन मंडावी, देवती कर्मा, सत्तार अली, हरीश कवासी, फूलो देवी नेताम अरविंद नेताम के अलावा काफी संख्या में कांग्रेसी गण मौजूद थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.