Top Story
उल्टे चोर चौकीदार को डांटे की तर्ज पर कांग्रेस भाजपा से ही जवाबतलब कर रही है - भाजपा 27-Mar-2019
रायपुर। छग शासन के पूर्व मंत्री और भाजपा नेताद्वय अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने स्पीकर हाउस का राजनीतिक इस्तेमाल करने का अपराध करने संबंधित भाजपा के लगाये आरोप पर कांग्रेस के जवाब को निहायत ही घटिया और बेशर्मी की पराकाष्ठा बताया है। मंत्रीद्वय ने कहा कि उल्टे चोर चौकीदार को डांटे की तर्ज पर कांग्रेस भाजपा से ही जवाबतलब कर रही है जबकि उसे बिना शर्त माफी मांगना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अमर्यादित और आपराधिक आचरण करना कांग्रेस की नस्ल में हैं, भाजपा ने कभी भी आचार संहिता के दौरान किसी भी शासकीय आवास को प्रेस वार्ता आदि के लिए इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्पीकर की पत्नी को आवास में रहने का अधिकार होता है, न कि उस आवास से राजनीतिक गतिविधि संचालित करने को यह कांग्रेसी भलीभांति जानते हैं, पर चोरी और सीनाजोरी करना इन लोगों का राजनीतिक चरित्र है। नेताद्वय ने कहा कि कांग्रेस ने सर्वाजनिक रूप से श्रीमती महंत को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। क्या यह पार्टी ऐसी निर्लज्ज हो गयी है कि इतना लोकलाज भी नहीं रखना चाहती कि तकनीकी, विषयों की आड़ में किसी अपराध को उचित नहीं ठहराना चाहिए। नेताद्वय ने कहा कि अगर तकनीकी सवाल ही हो तब भी यह समझना चाहिए कांग्रेस को, कि स्पीकर किसी दल के नहीं होते, उनके आवास से इस तरह की राजनीतिक गतिविधि की जितनी भत्र्सना की जाय, कम है। श्री अग्रवाल और चंद्राकर ने कहा कि वे इस मामले को राष्ट्रपति तक लेकर जायेंगे और स्पीकर को हटाने तक दम नहीं लेंगे। मंत्रीद्वय ने सवाल पूछा कि कहीं महंत को जान-बूझ कर निपटाने के लिए कांग्रेस के भुपेश गुट की यह सोची समझी चाल तो नहीं है। भूपेश को यह भी स्पष्ट करना चाहिए। CG 24 News Lavinderpal


RELATED NEWS
Leave a Comment.