Top Story
...CIB/RPF भिलाई एवं रेसुब पोस्ट दुर्ग द्वारा एक अवैध रेलवे टिकट दलाल को कुल कीमत 55,179 रुपए के टिकट सहित पकड़ा..... 30-Mar-2019
रायपुर30मार्च 2019 -आज रायपुर मंडल क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित टिकट दलालो के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान अ.गु.शा. रेसुब भिलाई के उप निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, सउनि नरेंद्र, प्रआ एन के राजपुत, विनोद मिराशे एवं प्रभारी निरीक्षक रेसुब दुर्ग श्री पी तिवारी, उप निरी के बी गुप्ता साथ अन्य बल सदस्यों के अगुशा /रेसुब/भिलाई की सूचना पर समय 11:10 बजे दुकान गूगल ऑन लाइन सेंटर,सेक्टर 06, मैन मार्किट भिलाई, थाना सेक्टर-06 जिला दुर्ग के संचालक व्यक्ति नाम पता व अभिषेक अजिते वल्द लालचंद अजिते उम्र 32 साल साकिन-क्वार्टर न 57/E एवेन्यू ई, भिलाई जिला दुर्ग को रेलवे आरक्षित ई-टिकटो के अवैध व्यापार करने के अपराध धारा 143/179 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कमशः(1) 48 नग रेलवे आरक्षित -ई -तत्काल एवम प्रीमियम टिकट (टिकट मूल्य 55,179) (2) दो नग मोबाइल एम आई एवं samsung (3)एक नग कंप्यूटर सेट जिसमे मॉनिटर सीपीयू की बोर्ड माउस,प्रिंटर (4) नगद 5,860 रुपये (5) एक नग रजिस्टर जिसमे 10 नग पर्सनल ID लिखी हुई (6) एक नग BSNL डी-लिंक (दुकान के कागज ) को मौके पर जप्त किया गया ! मौके की अन्य कागजी कार्यवाही कर उक्त आरोपी को धारा 143 रेलवे अधिनयम के अपराध में गिरफ्तार कर मय जप्त शुदा सम्पति सहित उचित कानूनी कार्यवाही हेतू रेसुब पोस्ट दुर्ग लेकर आये।आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध रेसुब पोस्ट दुर्ग में अपराध क्रमांक 633 /19 धारा 143 रेलवे अधिनियम दिनांक 30.03.2019 दर्ज कर विवेचना में लिया गया l उक्त आरोपी व्यक्ति को दिनाँक 31.03.2019 को उचित कानूनी कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। ..CG24News के लिए लविंदर पाल की रिपोर्ट ......


RELATED NEWS
Leave a Comment.