Top Story
बस्तर वासियों ने 2013 में ही यह जान लिया था कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ग्रामीणों को केवल ठगने का काम कर रहे हैं - भूपेश बघेल 31-Mar-2019
जगदलपुर। लोकसभा चुनावों दे प्रचार प्रसार के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमीशनखोरी करते थे अगर हमने कर्ज लिया है तो वह किसानों का कर्जा माफ, ऋण माफ, आधे दर पर बिजली और 33 किलो चावल देने के लिए केंद्र से उधार लिए हैं, ना कि कमीशन खाने के लिए। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई सवाल पूछता है तो उसे देशद्रोही माना जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहेंगे कि उन्होंने जनता के सामने वादा किया था कि विदेश से काला धन लाने व हर गरीबों को 15 लाख रुपए के साथ ही बस्तर के लोगों को रोजगार देंगे। सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 साल के कुशासन को उखाड़ फेंका है। वही 2018 में मुख्यमंत्री रमन सिंह को प्रदेश के हर किसी ने पहचान लिया - सभी आदिवासियों को जर्सी गाय देने का वायदा किया था परंतु किसी को जर्सी गाय नहीं मिली आदिवासी परिवारों में से किसी एक को नौकरी देने का वादा किया था परंतु नौकरी नहीं मिली - जबकि बस्तर वासियों ने 2013 में ही यह जान लिया था कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ग्रामीणों को केवल ठगने का काम कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री के दामाद डॉ. पुनीत को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि- ‘अगर कोई गलती नहीं की है तो क्यों छुप रहे हैं जनता के बीच आकर सच का सामना करें। सीजी 24 न्यूज़ के लिये आकाश मिश्रा की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.