Top Story
सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को तोहफे में भेजा आइना, कहा देश की 125 करोड़ जनता दिखाने वाली है आपका असली चेहरा रहें तैयार. 01-Apr-2019

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को आज उपहार स्वरुप एक आइना कोरियर के माध्यम से भेंट किया. इसके साथ छत्तीसगढ़ के मुखिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकांउट पर एक ट्वीट भी किया है. अपने इस ट्वीट में सीएम ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी जी
मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल ही ना करें। पीएम निवास के किसी कूड़ेदान में फेंक दें। लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे। इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है। तैयार हैं ना मोदी जी?

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1112561817627181056


कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन में इस आइने को पैक करने के बाद इसे कोरियर के माध्यम से पीएम को भेजा जा रहा है जो कि उन्हें तीन से चार दिनों के भीतर मिल जाएगा. वहीं इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पीएम पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि आइना झूठ नहीं बोलता मैं आपको ये आइना इसलिए भेज रहा हूं ताकि आप भारतीय जनता पार्टी की हकीकत को देख सकें. पिछले 15 सालों में भाजपा के कुशासन को देखकर आप कुछ आत्म ग्लानि महसूस कर सके इसलिए आपको ये आइना भेंट कर रहा हूं.
वहीं सीएम भूपेश के ट्वीट पर कुछ ट्वीटर यूजर्स ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी कुछ भेंट करने को कहा है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.