Top Story
शराबबंदी का ढोल पीटने वाली भाजपा का कांग्रेस सरकार पर वार, शराब की कीमतें प्रिंट रेट से ज्यादा वसूलने का लगाया आरोप 02-Apr-2019

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की बात कहने वाली भाजपा अब कांग्रेस सरकार से शराब की कीमतों को लेकर सवाल कर रही है.. छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर एक ट्वीट पोस्ट कर इस मामले में भूपेश सरकार को घेरने की कोशिश की..
इस पोस्ट में लिखा है कि शराबबंदी का ढोल पीटने वाली भूपेश सरकार प्रिंट रेट में 10 से 50 रु. तक बढ़ाकर शराब बेच रही है। अब कोयले से भी हाथ काला करना है ठाना। 10 रु. प्रति टन ट्रान्सपोटर्स से है मांगा।
https://twitter.com/BJP4CGState/status/1112911416653111297

वहीं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल को टैग कर अपने ट्वीटर अकांउट पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि

शराब की कीमत और ब्रांड में इतनी गोपनीयता क्यों बरती जा रही है ? आइना देख कर बताइए, रेट और ब्रांड छुपाते हुए आप कैसा महसूस कर रहे है ?

https://twitter.com/Chandrakar_Ajay/status/1112957091457757184

बता दें कि सोमवार को सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को एक आइना कोरियर के माध्यम से उपहार में भेजा है और ट्वीटर के माध्यम से उन्हें आइना देखने के लिए कहा है.. जिसके चलते आज विधायक अजय चंद्राकर ने शराब की कीमतों का जिक्र करते हुए सीएम को आइना देखने की सलाह  दी है..

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1112561817627181056

लोकसभा चुनाव के चलते चुनावी माहौल बनाने के लिए भाजपा अब शराब की कीमतों का मुद्दा उठा रही है, जबकि खुद बीजेपी के शासनकाल में शराब की कीमतें प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली जाती थी.. दोनों ही सरकारों ने जनता से शराबबंदी का वादा तो किया था लेकिन इसे निभाने के लिए किसी भी सरकार ने कदम नहीं बढ़ाए..



RELATED NEWS
Leave a Comment.