Top Story
कांग्रेस के घोषणा पत्र को बीजेपी ने लिया आड़े हाथो, अमर अग्रवाल ने गिनाई मेनिफेस्टो की खामियां 02-Apr-2019

रायपुर. आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया. जिसे छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं ने आड़े हाथों लिया है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कांग्रेस के मेनिफेस्टों की खामियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के इस घोषणा पत्र का भी वही हाल होगा जो साल 2014 में हुआ था. ये सारे वादे कांग्रेस ने पहले भी किए थे लेकिन  किसी भी वादे को पूरा नहीं किया था. अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी न्याय की बात कर रही है देश में 50 साल तक इनका राज रहा इस देश में बरीबी बेरोजगारी आयी ये कहा थे, और ये आज न्याय की बात कर रहे है. 2004, 2009,2014 का घोषणा पत्र देखे तो वही हश्र इस घोषणा पत्र का होगा. अमर अग्रवाल ने कहा कि हम 3 महीने में एक आर्थिक रूप से संपन्न राज्य छत्तीसगढ़ की दुर्दशा देख रहे हैं.किसानों की बात करने वाली ये सरकार केंद्र सरकार को सूची नही दे रही है 30 लाख किसान केंद्र सरकार के सुविधा का लाभ उठाने के पात्र है. सूचि नहीं देना किसानों के प्रति इनकी हमदर्दी को बताता है.इनका घोषणा पत्र अलगाववाद को बढ़ावा देने वाला, राज्य सरकार से आग्रह है की यदि केंद्र में सरकार नही आती है तो कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को घोषणा करनी चाहिये कि वे अपने बजट से 72000 देंगे. पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि देश में चुनाव के मुख्य चर्चा का विषय राष्ट्रवाद है देश एक तरफ सेना पर गर्व कर रहा है प्रसंशा कर रहा है लेकिन कांग्रेस का घोषणा पत्र सेना के अधिकारों पर कमी, सेना के बारे में गलत बिंदिया, आतंकवाद के लिए श्रेय की भावना इस घोषणा पत्र में दिखा रहा है.
 



RELATED NEWS
Leave a Comment.