Top Story
ED के दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, एक घंटे से थाने में 07-Aug-2020

रिया चक्रवर्ती के वकील ने ईडी से गुहार की थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है, तब तक इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ नहीं करें. मगर ईडी ने उनके एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया हैएफआईआर की कॉपी सवाल संख्या 5 में सुशांत सिंह राजपूत के पिता बिहार पुलिस जरिए सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं. इस बारे में उन्होंने पूछा है: मुझे अपने बेटे के बैंक स्टेमेंट से पता चला कि पिछले एक साल में मेरे बेटे के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे. इस दौरान उस अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकले गए. इस अकाउंट से रुपये ऐसे अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं जिनसे मेरे बेटे का कोई लेने देना नहीं था. मेरे बेटे के इस खाते के बारे में पता लगाया जाए कि कितने रुपये रिया चक्रवर्ती और उनके परिवारवालों के लिए ट्रांसफर किया गया है.रिया के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने बताया: मेरा बेटा फिल्म लाइन को छोड़ कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करने के प्लान में था, मगर रिया चक्रवर्ती को इस बारे में पता चला कि सुशांत ऐसा करने वाला है, तब रिया ने सुशांत को धमकी दी कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबको उनके मानसिक बीमारी के बारे में बता देंगी. बाद में जब रिया को यह पता चला कि सुशांत के पैसे खत्म होने वाले हैं, तब फौरी तौर पर रिया ने सुशांत के सारे डीटेल्स, कीमती सामान, बैंक के कागजात और पासवर्ड लेकर चली गईं और सुशांत का नंबर फोन से ब्लॉक कर दिया.



RELATED NEWS
Leave a Comment.