Top Story
...7 टिकट दलालों पर कार्रवाई आयकर विभाग ने बरामद किए 1 करोड़ की संपत्ति.... 03-Apr-2019
रायपुर 3अप्रैल 2019- आरपीएफ की अपराध गुप्तचर शाखा ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में न केवल सराहनीय कार्य किया बल्कि अपनी कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए आयकर विभाग को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ब्लैकमनी भी सरेंडर करवाने में मदद की. रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने बताया कि अपराध गुप्तचर शाखा/ रेसुब रायपुर के द्वारा 21मई 2018 को आरोपी देवानंद बेहरा को नगद 74 लाख 98 हजार 700 रुपए एवं 231.250 ग्राम के सोने की सिल्ली के साथ रेलवे स्टेशन से पकड़ा. आयकर विभाग ने इसी आरोपी की निशानदेही पर उसके एक अन्य कार्यालय से 31 लाख रुपए नगद बरामद किए थे यानी कुल 1 करोड़ 11 लाख 56 हजार 60 रूपए की ब्लैक मनी बरामदगी हुई. सीआईबी प्रभारी बीके चौधरी के नेतृत्व में रेल अधिनियम के तहत 1148 गिरफ्तारी की गई. इसके अलावा टिकट दलालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई. सीआईबी ने धारा 143 के तहत 7 अनाधिकृत टिकट दलालों को गिरफ्तार किया और रेल सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम में 1 रिसिवर सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं यात्री सामानों की चोरी के मामलों में आईपीसी के तहत 20 एवं सीआरपीसी के तहत 30 यानी कुल 51 मामलों में 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें 16 मार्च को यात्री सामानों की चोरी के 5 मामलों के 1 आरोपी मदन चौहान को गिरफ्तार किया गया जिससे लगभग 3 लाख रूपए के यात्री सामानों की बरामदी हुई. इतना ही नहीं 6 यात्रियों के गुम हुए/छुटे हुए सामानों की पतासाजी कर उन्हें सही सलामत सुपुर्द किया. वहीं घर से भागे हुए 5 नाबालिक बच्चों/महिलाओं को उनके माता-पिता/अभिभावकों को सही सलामत मिलाने का काम भी आरपीएफ की सीआईबी टीम ने किया है. ......CG24News की रिपोर्ट ......


RELATED NEWS
Leave a Comment.