Top Story
छत्तीसगढ़ प्रभारी पीेएल पुनिया ने पत्रकारों से की मुलाकात, कांग्रेस के घोषणा पत्र की गिनाई खूबियां 04-Apr-2019

रायपुर. राजधानी रायपुर में कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारों से वार्ता की. पीएल पुनिया ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की खूबियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर वर्ग हर समुदाय को जगह दी गई है, बेरोजगारों, महिलाओं, गरीबों किसानों के साथ न्याय किया जाएगा. सभी कल्याणकारी योजनाएं यथावत चलती रहेंगी. किसी भी योजना में कटौती नहीं होगी.. गरीब परिवार को 72 हजार सालाना. किसानों का, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी कर्ज माफ कर दिया जाएगा. किसानों के पास पैसा होगा तो वो कर्जदार नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि ऋण मुक्ति से ऋण माफ़ी तक के कार्य करना है. जो 4 लाख पद रिक्त हैं उनमें जल्द ही भर्ती की जाएगी इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए 10 लाख नए पद सर्जित होंगे. सरकार बनने के 9 महीने के अंदर ये पद भरे जाएंगे और युवाओं के लिए नए रोजगार का सृजन होगा. पहले सत्र में महिलाओं को आरक्षण. मनरेगा को सशक्त बनाया जाएगा. शिक्षा के क्षेत्र में 6 प्रतिशत जीडीपी का प्रावधान. अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी और देशभर में भाईचारा रहेगा..

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.