Top Story
सुभाष स्टेडियम में सीएम भूपेश ने फूंका चुनावी बिगुल, पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर गरजे भूपेश 04-Apr-2019

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर लोकसभी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे, उन्होंने सुभाष स्टेडियम में छत्तीसगढ़ी में अपना भाषण दिया.. सीएम ने कहा कि चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. आज प्रमोद दुबे का नामकंन  दाखिल करना है, सीएम ने प्रदेश वासियों को तीन चौथाई बहुमत से जीत दिलाने के लिए धन्यवाद भी दिया..इस दौरान सीएम पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर गरजे उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ को खोखला कर दिया है.. जब सा 2003 में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में 400 करोड़ धन था जब रमन सरकार ने साल 2018 में कुर्सी छोड़ी तो प्रदेश के ऊपर 4000 करोड़ का कर्जा है.. सीएम ने रमन सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि जो कर्ज हुआ है उसका हिसाब दें.. उन्होंने कहा कि हमने कर्ज किसानों की ऋण माफी के लिए लिया है भाजपा ने कर्ज कमीशनखोरी के लिए लिया था..हमने कर्ज करके 2500 रुपए  क्विंटल में धान खरीदी की, बिजली बिल हाफ किया,  इन सभी अच्छे कामों के लिए कर्ज लिया है..घोषणा पत्र पर सीएम ने कहा कि हम जो वादा करते हैं वो निभाते हैं.. अगर हमारी सरकार बनी तो गरीबों को 72 करोड़ रूपए देंगे.. 

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी कभी चायवाला बन जाते हैं तो कभी फकीर बन जाते हैं. कभी चौकीदार बन जाते हैं और लोगों को पैसा ले जाने से नहीं रोकते..मोदी जी सिर्फ अपने मन की बात करते हैं देश के मन की बात नहीं सुनते.. कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखकर भाजपा हल्ला कर रही है ये लोग राष्ट्र द्रोह और देश द्रोह में फर्क नहीं कर पा रहे हैं जो मोदी जी के खिलाफ कुछ कहता है वो देश द्रोही बन जाता है..



RELATED NEWS
Leave a Comment.