Top Story
पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भुपेश पर साधा निशाना, 06-Apr-2019

रायपुर:- मुख्यमंत्री भुपेश बधेल अपनी नाकामी को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री के लिए जो भाषा उपयोग कर रहे वह निंदनीय है, देश के विकास का चुनाव है, हमे तय करना है कि हमे केसा भारत चाहिए सरकार में  बैठे लोगो ने शराब बंदी कर्ज माफी बोनस की बात की थी जिसमे अब तक कुछ भी पूरा नई कर पाये,कर्मचारियो को वेतन नही मिला 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आज तक ऐसा नही हुआ था, जिस योजना में आदिवासियों की बात करते है| सीमेंट के रेट क्यों बढे क्या भूपेष टैक्स के कारण बढे पुरे प्रदेश में हर कोई परेशन है इस टैक्स से बीजेपी सरकार में पर अकड़ 1500 चने का बोनस देने की बात की जो नही मिला है

बिजलो बिल हाफ नही हुआ लेकिन बिजली जरूर हाफ हुआ है, भूपेष बधेल अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस भाषा का उपयोग कर रहे है भूपेष को प्रश्न पूछने पड़ रहे है क्या इनके पास कोई राष्ट्रिय नेता नही है
जिस भाषा का प्रयोग कर रहे वह शोभनीय नही निंदनीय है

कानून व्यवस्था बद से बत्तर हो गया​ है

2 नक्सली हमले हो गए

आयुष्मान योजना जिस प्रकार लागु होनी चाहये उस प्रकार लागु नही है

ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है अब देश को तय करना है कि उन्हें केसा प्रधानमंत्री चाहिए ये 60 माह में मोदी जी द्वारा किये गए कार्यो का चुनाव है, वही बृजमोहन अग्रवाल रामविचार नेताम के चलेंगे पर बोले जिस चलेंगे की बात की है पहले उस चलेंगे को स्वीकार करो अगर दम है तो

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.