Top Story
छत्तीसगढ़ के प्रोफेसर ने बढ़ाया मान, शिक्षा पद्धति के लिए भूटान मेें सम्मान 09-Apr-2019

रायपुर। शिक्षा पद्धति में बेहतर कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के प्रोफेसरों को बड़ी सराहना मिली है. भूटान सरकार ने उत्कृष्ट शैक्षेणिक अनुसंधान पद्धति के लिए प्रो. तपेश चंद्र गुप्ता को सम्मानित किया है. छत्तीसगढ़ कॉलेज में प्रोफेसर तपेश चंद्र गुप्ता ने कहा यह सम्मान उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है. क्योंकि नवीन शिक्षा पद्धति बेहतर कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान हमेशा प्रेरित करेगा. प्रोफेसर गुप्ता ने कहा कि इस दौरान भूटान के शिक्षामंत्री से भी मुलाकात हुई और कई शैक्षेणिक विषयों पर भी बातचीत हुई.

दरअसल 27 मार्च से 31 मार्च तक भूटान में "इंडो भूटान एड्युकेशन कॉनक्लेव" के तहत "बदलती शिक्षा नीति और खुशहाल विश्व परिवेश" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ से डॉ तपेश चंद्र गुप्ता, प्राध्यापक, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर और डॉ. देवाशीष मुखर्जी, प्राचार्य महंत लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय रायपुर भी विशेष रूप शामिल हुए थे. संगोष्ठी के संयोजक डॉ वी एन राव तथा प्रभारी डॉ बृज किशोर गुप्ता बंगलौर से थे. भूटान की तरह भारत में भी खुशहाल शिक्षा प्रणाली और रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम संचालित कर खुशहाल जीवन की कामना की गई, जबकि भारत के नागरिकों की बौद्धिक क्षमता विश्व में श्रेष्ठ पाया जाता है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.