Top Story
शौच का शुल्क - मोबाइल निःशुल्क - मोबाइल तिहार 30-Jul-2018
मोबाइल तिहार - ||- शौच का लगेगा शुल्क - मोबाइल मिलेगा निःशुल्क - || संचार क्रांति योजना के नाम पर छत्तीसगढ़ में 50 लाख महिलाओं व युवाओं को निःशुल्क मोबाइल बांटने की शुरुआत 30 जुलाई से हो रही है - बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनावत की उपस्थित में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस योजना के तहत खुले आम चुनावी बिगुल फूंकेंगे - मुख्यमंत्री जी आम नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के बारे में कौन सोचेगा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ODF खुले में शौचमुक्त भारत की योजना को कागजों तक सीमित रखा गया है - *शौच के लिए शुल्क लिया जाता है वही दूसरी तरफ मोबाइल निःशुल्क दिया जा रहा है* वो भी निःशुल्क डेटा के साथ -- राजधानी सहित सभी शहरों के अनेक शौचालय बंद है - जो खुले हैं वहां आप स्वयं जाकर देखें - शौचालयों की चिंता ना कर अधिकारी - मंत्री शौचालयों की आड़ में व्यवसाय कर रहे है - जनसुविधा केंद्रों में रेस्टोरेंट तो चल रहे है, पर लोगों को शौच की सुविधा नही मिल रही है - महिलाओं को भारी परेशानी होती है - आज भी खुले में शौच करने मजबूर हैं महिलायें - राजधानी को स्मार्ट घोषित किया जा रहा है - महिलाओं को मोबाइल देकर स्मार्ट बनाया जा रहा है - परंतु -----------?


RELATED NEWS
Leave a Comment.