Top Story
श्योर मार्ट में पुलिस का छापा, ग्राहकों से करोड़ों की ठगी के बाद डायरेक्टर फरार 09-Apr-2019

रायपुर. राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर में आज श्योर मार्ट में पुलिस ने छापा मारा और सामानों को जब्त किया.. बता दें कि श्योर मार्ट एक नेटवर्किंग कंपनी है जो कि लोगों को ग्राहकों की लंबी चैन बनाने के लिए कमीशन का लालच देती है.. सीजी24 न्यूज ने इस मामले को पहले भी उठाने की कोशिश की थी लेकिन उस समय इस पर ध्यान नहीं दिया गया. श्योर मार्ट का मैन ऑफिस आनंद नगर में बना है.. पुलिस ने राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर के एक ऑफिस में तो आज कार्रवाई की है लेकिन धमतरी के साथ ही राजधानी में स्थित बाकी की जगहों पर पुलिस ने अभी तक छापा नहीं मारा है. बता दें कि बीते सोमवार को प्रार्थी सुरेंद्र प्रितवान ने थाना राजेंद्र नगर में धारा 146/19 धारा 420,409,120,34 आरोपी राजेश मिश्रा, डीडी सोनी, प्रफुल्ल कुमार चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस की कार्रवाई के पहले ही आरोपी भाग निकले..कंपनी के डॉयरेक्टर ग्राहकों को शून्य से 2 प्रतिशत प्रति दिन लाभ देने का लालच देते थे.. आरोपियों ने ग्राहकों से करीब 2 से 3 करोड़ रू की धोखाधड़ी की है..



RELATED NEWS
Leave a Comment.