Top Story
दंतेवाड़ा की पुलिस लाइन में विधायक भीमा मंडावी और शहीदों को सीएम भूपेश ने दी श्रद्धांजलि 10-Apr-2019

बस्तर। दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का आज अंतिम संस्कार होगा। आज अंतिम संस्कार से पहले विधायक का शव स्थानीय भाजपा कार्यालय में सुबह अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था..जिसके बाद दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन में विधायक भीमा मंडावी और शहीद जवानों को सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, लता उसेंडी ने श्रद्धाजंलि दी..वहीं विधायक के परिजन, बड़ी संख्या में ग्रामीण और सीआरपीएफ के वरिष्ठ जवान भी इस दौरान मौजूद रहे.. आज दोपहर तीन बजे विधायक मंडावी का उनके पैतृक गांव गदापाल में अंतिम संस्कार किया जाएगा..जिसमें सीएम भूपेश के साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे..


                 बता दें कि मंगलवार को बीजेपी विधायक के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें तीन जवान शहीद हुए थे साथ ही मंडावी के ड्राइवर की भी जान गई थी। हमले पर पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है। विधानसभा के सदस्य रहे मंडावी को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। विधायक के अंतिम संस्कार में शामिल होने के साथ ही सीएम दंतेवाड़ा में कानून और व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम ने अपने पूर्व निर्धारित कांकेर, राजनांदगांव व दुर्ग जिले के कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.