Top Story
रायपुर नहीं लाए जाएंगे अन्य जिलों के करोना मरीज - स्वास्थ्य मंत्री 01-Sep-2020
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने स्पष्ट किया है कि आगे से अन्य जिलों के करोना मरीजों का इलाज रायपुर में नहीं किया जाएगा | उन्हें वही शासकीय कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा | पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की राजधानी रायपुर में 6000 की जगह 10 हजार बिस्तरों की व्यवस्था की जा चुकी है | सांसद सुनील सोनी द्वारा लगाए गए आरोप कि सरकार 248 वेंटिलेटरों का उपयोग नहीं कर पा रही है, के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया कि राज्य सरकार के पास 922 वेंटीलेटरों की व्यवस्था है | परंतु उनकी भी आवश्यकता प्रदेश में नहीं पड़ रही है, क्योंकि उतने मरीज वेंटिलेटर की स्थिति पर नहीं आ रहे हैं | ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर बिना वजह क्यों चलता है रायपुर सांसद सुनील सोनी के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने जब स्पष्ट कर दिया कि हमारे पास 922 वेंटीलेटर हैं तो सुनील सोनी 248 का आंकड़ा कहां से लाए हैं बाहर हाल राजनीतिक पार्टियों को आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ छोड़कर करो ना मरीजों की समुचित व्यवस्था के लिए मिलजुल कर प्रयास करने आगे आना चाहिए


RELATED NEWS
Leave a Comment.