Top Story
जहां 9 अप्रैल को विस्फोट कर नक्सलियों ने ली भाजपा विधायक की जान, वहां बिना डरे मतदान करने पहुंच रहे ग्रामीण 11-Apr-2019

दंतेवाड़ा. विधानसभा क्षेत्र 88 के अंतर्गत दन्तेवाड़ा के अंदरूनी इलाकों में मतदाता बड़ी संख्या में सुबह से ही मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्र क्रमांक 220 श्यामगिरी में सुबह साढ़े 7 बजे ही मतदान केंद्र के बाहर ग्रामीण वोट डालने के लिए पहुंचे. इस जगह पर 9 अप्रैल को नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था बावजूद इसके यहां वोटर्स बिना डरे उत्साहित होकर मतदान करने पहुंच रहे हैं. 

 

नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दे सकें इसके लिए यहां बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर जवानों की नजर है. ग्रामीण वोटर्स को किसी तरह की कोई परेशानी वोट डालने में न हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है. बता दें कि ये मतदान केंद्र नक्सली क्षेत्र होने की वजह से अति संवेदनशील है.

अति संवेदनशील बूथ होने के बावजूद यहां वोट डालने पहुंच रहे ग्रामीणों का उत्साह देखने योग्य है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.