Top Story
बस्तर में काम छोड़ मतदान करने पहुंची महिलाएं, वीडियों में देखिए महिलाओं का उत्साह 11-Apr-2019

बस्तर. बस्तर लोकसभा में आज पहले चरण का मतदान है. महिलाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है..बस्तर के नयानार में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां मतदान करने पहुंची और लाइन में लग कर मतदान किया.
             ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अपने रोजमर्रा का काम छोड़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रही हैं. बता दें कि बस्तर संसदीय क्षेत्र मेें 1879 मतदान केन्द्र बनाए गए है. जहां बस्तर के 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष मतदाता और 42 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण की वोटिंग आज से शुरू हो गई है. जहां 20 राज्यों  की 91 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.