Top Story
नक्सली हमलों के बावजूद बस्तर में 57 फीसदी मतदान, हरिमारकाम में पहली बार हुआ मतदान 12-Apr-2019

रायपुर. निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने गुरुवार को बस्तर में मतदान के बाद प्रेस कांफ्रेस के जरिए आंकड़ों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बस्तर में लोकसभा चुनाव के पहले नक्सली हमले हुए लेकिन बावजूद इसके शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सका. बस्तर लोकसभा में 57 फीसदी मतदान हुआ है. लगातार नक्सली हमले होने के बाद भी ग्रामीणों ने गोलियों का जवाब वोट से दिया और बिना डरे घरों से निकलकर मतदान किया. हालांकि ये आंकड़ा साल 2014 के आंकड़ों से थोड़ा कम है साल 2014 में 59.32 फीसदी मतदान हुआ था. बस्तर के कोटा और नारायणपुर में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा. वहीं बस्तर में मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा यहां 70.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अबूझमाड़ के सबसे बीहड़ नक्सली इलाके हरिमारकाम में आजादी के बाद पहली बार मतदान हुआ. ये एरिया बस्तर का नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. वहीं सुकमा जिले के नागरगुंडा में 13 साल बाद पहली बार मतदान हुआ है.सुकमा के नकलगुंदा में मतदान केंद्र में पहली बार मतदान हुआ यहां मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.

कौहकुंडा में नक्सलियों के धमकी भरे पोस्टर्स लगाने के बाद भी मतदाताओं ने बिना डरे अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं दोड़ेपल में नक्सलियों ने पेड़ गिराकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में  यहां मतदाता मतदान करने पहुंचे. तेज गर्मी से बचने के लिए महिलाएं पत्तों का सहारा लेकर मतदान केंद्र पहुंची. बस्तर के किसी भी क्षेत्र से शून्य मतदान की कोई खबर नहीं है. नक्सली हमलों को देखते हुए पहली बार सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया गया. 9 अप्रैल को नक्सली हमले में जान गवाने वाले भाजपा विधायक भीमा मंडावी के परिजनों ने गदापाल में जाकर मतदान किया. लोकतंत्र पर लोगों का भरोसा बनाएं रखने के लिए निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू ने जवानों और मतदाताओं को बधाई दी.

कुल मतदाता  1377946
पुरूष            662355
महिला        715550
थर्ड जेंडर     41

कुल मतदान

7 से 3 बजे तक 
84 नारायणपुर 
88 दांतेवड़ा 43.63
89 बीजापुर  41.73
90 कोंटा 28.34

7 से 5 बजे तक
83 कोंडागांव 56.45
85 बस्तर    70.45
86 जगदालपुर 67.28
87 चित्रकोट  65.94



RELATED NEWS
Leave a Comment.