State News
छत्तीसगढ़: महिला की गला रेतकर हत्या...आरोपी पति गिरफ़्तार 11-Sep-2020

जांजगीर-चांपा। नहरिया बाबा मंदिर के पास रक्त रंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गयी, सूचना पर नैला चौकी पुलिस ने महिला की पहचान ललिता कश्यप पति कन्हैया कश्यप उम्र 28 साल के रूप में की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले पति को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

चाम्पा क्षेत्र के कोसमंदा की रहने वाली ललिता कश्यप की शादी पामगढ़ के चंडीपारा निवासी कन्हैया लाल कश्यप से 4 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही पति कन्हैया लाल पत्नी ललिता से झगड़ा व प्रताडि़त करने लगा। तंग आंकर महिला ने परिजनों के साथ जाकर पामगढ़ थाने में दहेज प्रताडऩा सहित शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा का मामला दर्ज करा दिया था।रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी में बदलाव आने लगा और वह ललिता को अपने परिजनों के माध्यम से समझौता के लिए सिफारिशें करवाने लगा। कुछ दिन उसके साथ भी रहा है मगर हालात जस के तस रहे। फिर दूरियां बढ़ गयीं।इस बीच दो दिन पहले आरोपी कन्हैया लाल के कन्हाईबंद निवासी रिश्तेदार के यहां पति पत्नी को सुलह के लिए बुलाया गया मगर इससे पहले की कुछ परिणाम निकलता ललिता की लाश आज नहरिया बाबा मंदिर के पास मिली। ललिता की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। आरोपी पति पुलिस की हिरासत में है जिससे पूछताछ जारी है। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.