Top Story
बीजेपी प्रवक्ता ने लगाया कांग्रेस पर नियमों के उल्लघंन का आरोप,शासकीय कामों के लिए नियुक्त लोग कर रहे चुनावी काम 12-Apr-2019

रायपुर.छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने आज कांग्रेस पर नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया. प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 4 लोगों को शासकीय कामों के लिए नियुक्त किया गया था. जिसमें पत्रकार रुचिर गर्ग को मीडिया सलाहकार,प्रदीप शर्मा को योजाना नीति, राजेश तिवारी को संसदीय़ सलाहकार और विनोद वर्मा का राजनैतिक सलाहकार के रूप में नियु्क्त किया गया था. सीएम के स्टाफ में इन लोगों को शासकीय कामों के लिए नियुक्त किया गया था लेकिन ये चारों लोग सभी जगहों पर दिखाई देते हैं. ये सभी लोग खुले आम कांग्रेस का प्रचार करते हैं. जबकि सिविल अधिनियम 1965 के नियम 5 के अंतर्गत शासकीय दल का कोई भी व्यक्ति किसी भी काम में भाग नहीं ले सकता है. हमने निर्वाचन आयोग से इस बारे में शिकायत की थी लेकिन हमारी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. नामांकन के समय चुनाव चिंह था हमने उसकी भी शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. कांग्रेस पार्टी शासकीय भवनों का प्रयोग चुनाव के लिए कर रही है. हमने इसकी भी शिकायत की लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.